नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) अध्यक्ष लूसियानो रोस्सी ने सोमवार को कहा कि वैश्विक ईकाई एशिया में खेल को ऊंचाइयों तक ले जाना चाहती है और इसमें भारत की अहम भूमिका होगी ।
आईएसएसएफ के 163 सदस्य देश हैं लेकिन भारत निशानेबाजी खेल का केंद्र बनता जा रहा है । भारतीय राष्ट्रीय निशानलेबाजी संघ (एनआरएआई) इस साल के आखिर में फ्रेंचाइजी आधारित निशानेबाजी लीग भी शुरू कर रही है ।
रोस्सी ने मीडिया से बातचीत में कहा ,‘‘ आईएसएसएफ के 163 सदस्य देश हैं लेकिन सबसे ज्यादा संभावना अभी भारत में है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ आईएसएसएफ एनआरएआई और अन्य एशियाई देशों से मजबूत सहयोग पर भरोसा करता है । हमारे सदस्य पांच उपमहाद्वीपों में हैं लेकिन एशिया में काफी प्रतिभा है । हम भारत और चीन के साथ मिलकर एशिया में निशानेबाजी को मजबूत बनाने पर काम कर रहे हैं ।’’
एनआरएआई अध्यक्ष कलिकेश सिंह देव ने कहा कि वैश्विक ईकाई ने भारत को कई बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों की मेजबानी सौंपकर काफी मदद की है ।
उन्होंने कहा ,‘‘ आईएसएसएफ का रवैया भारत के प्रति काफी उदार रहा है । उन्होंने हमें 2024 विश्व कप फाइनल की मेजबानी दी । इस साल हम जूनियर विश्व कप का आयोजन कर रहे हैं और अगले साल फरवरी में एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप होनी है । हम 2027 में विश्व कप कोटा टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे ।’’
भाषा मोना
मोना