27.7 C
Jaipur
Tuesday, July 29, 2025

सत्ता पर पकड़ बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय हितों की बलि दे रहे पाकिस्तान के सेना प्रमुख: इमरान खान

Newsसत्ता पर पकड़ बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय हितों की बलि दे रहे पाकिस्तान के सेना प्रमुख: इमरान खान

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 28 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान के जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना प्रमुख असीम मुनीर पर निशाना साधते हुए कहा कि जनरल सेना का अपमान कर रहे हैं और सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय हितों की बलि दे रहे हैं।

खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘देश मुनीर के कानून के तहत चल रहा है और आईएसआई (खुफिया एजेंसी) उसे संरक्षण दे रही है… वह सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए हर राष्ट्रीय हित की बलि देने को तैयार हैं। मौजूदा सेना प्रमुख सेना का अपमान वैसे ही कर रहे हैं, जैसे याह्या खान ने किया था।’’

पूर्व सेना प्रमुख जनरल याह्या खान के शासन में पूर्वी पाकिस्तान में गृहयुद्ध हुआ था, जिसके परिणामस्वरूप एक स्वतंत्र राज्य बांग्लादेश का उदय हुआ।

खान की यह टिप्पणी ‘कठपुतली सरकार’ के खिलाफ उनकी पार्टी के अगले महीने शुरू होने वाले अभियान से पहले आई है।

खान ने कहा, ‘‘इस समय सीनेट, नेशनल असेंबली, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति सभी असंवैधानिक हैं। एक दिखावटी संवैधानिक न्यायालय बनाया गया, जिसने संसद में हमारी सीट संख्या कम कर दी।’’

खान कई मामलों में दो साल से जेल में बंद हैं।

उन्होंने कहा कि एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की सीट दूसरों को सौंप दी गईं।

खान ने आरोप लगाया कि संवैधानिक अदालतें, जो न्याय करने के लिए बनी हैं, अब मुनीर के गुर्गों से भरी पड़ी हैं।

उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा पर ऐतिहासिक चुनावी धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया।

भाषा संतोष पारुल

पारुल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles