27.7 C
Jaipur
Tuesday, July 29, 2025

विदेश गए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विपक्षी नेताओं को सौंपना प्रधानमंत्री का बड़प्पन: सुप्रिया सुले

Newsविदेश गए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विपक्षी नेताओं को सौंपना प्रधानमंत्री का बड़प्पन: सुप्रिया सुले

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेश जाने वाले प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व करने के लिए कई विपक्षी नेताओं पर विश्वास दिखाकर बड़प्पन का परिचय दिया था।

सुप्रिया ने ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में विशेष चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या पर उनके उस बयान को लेकर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर पूर्व की कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधा था।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी सूर्या ने लाखों जवानों का अपमान किया कि कांग्रेस की सरकारों में सैन्य बलों को प्रोत्साहित नहीं किया गया।

सुप्रिया ने कहा, ‘‘तेजस्वी जो इतिहास हमें पढ़ा रहे थे, वो उन्हें खुद पढ़ना चाहिए।’’

उन्होंने भारतीय सेना की कई विजय गाथाओं का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘जब देश का सवाल आता है तो पहले देश, उसके बाद राज्य और पार्टी आती है।’’

सुप्रिया ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी का बड़प्पन था कि उन्होंने विपक्षी नेताओं को विदेश गए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने का विश्वास दिखाया। यही सशक्त लोकतंत्र है।’’

उनके मुताबिक, पहलगाम हमले के बाद बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सबसे पहले कांग्रेस ने कहा था कि वह और सारे विपक्षी दल मोदी सरकार के साथ खड़े हैं।

सुप्रिया ने कहा कि जब तक पहलगाम के आतंकवादी पकड़े नहीं जाते हैं, तब तक न्याय नहीं होगा।

भाषा हक हक अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles