27.7 C
Jaipur
Tuesday, July 29, 2025

ऊंचे भाव पर मांग कमजोर रहने से सरसों तेल-तिलहन में गिरावट

Newsऊंचे भाव पर मांग कमजोर रहने से सरसों तेल-तिलहन में गिरावट

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) आयातित खाद्य तेलों के मुकाबले सरसों तेल के महंगा होने से मांग कमजोर रहने के कारण सोमवार को घरेलू तेल-तिलहन बाजार में सरसों तेल-तिलहन के दाम गिरावट के साथ बंद हुए।

दूसरी ओर, सोयाबीन तिलहन के दाम में सुधार देखने को मिला। वहीं, मूंगफली तेल-तिलहन एवं सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के भाव स्थिर बने रहे।

शिकॉगो एक्सचेंज में सुधार है जबकि मलेशिया एक्सचेंज में घट-बढ़ चल रही है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि आयातित खाद्य तेलों के मुकाबले सरसों तेल का दाम 35-40 रुपये किलो अधिक बैठ रहा है और यही वजह है कि कम आय वर्ग के उपभोक्ताओं में सस्ते खाद्य तेलों के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है। वे सरसों की जगह अपेक्षाकृत सस्ते सोयाबीन, पामोलीन जैसे खाद्य तेलों की ओर जा रहे हैं। इस वजह से सरसों तेल-तिलहन के दाम में गिरावट देखी गई।

सूत्रों ने कहा कि संभवत: सहकारी संस्था नेफेड ने नीचे भाव में बिकवाली रोक रखी है जिसकी वजह से सोयाबीन तिलहन के दाम में सुधार आया है। वैसे भी बाकी तेलों के सस्ता होने के कारण त्योहारी मांग की वजह से सोयाबीन तिलहन में सुधार है।

सामान्य और सुस्त कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, सीपीओ एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के दाम स्थिर बने रहे।

सूत्रों ने कहा कि नकली बिनौला खल का भाव 3,400-3,500 रुपये क्विंटल है जबकि किसानों के शुद्ध बिनौला खल का भाव लगभग 4,200 रुपये क्विंटल बैठता है। इसकी वजह से किसानों को कपास की खेती में नुकसान होता है और संभवत: इस कारण कपास का उत्पादन भी घट सकता है।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,350-7,400 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 5,900-6,275 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,000 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,280-2,580 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 16,200 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,670-2,770 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,670-2,805 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,125 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,725 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,075 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,120 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,850 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,750 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,625-4,675 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,325-4,425 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles