27.7 C
Jaipur
Tuesday, July 29, 2025

फोन पर केंद्रीय मंत्री को धमकी देने वाले व्यक्ति ने पुलिस से कहा: नशे में ऐसा किया

Newsफोन पर केंद्रीय मंत्री को धमकी देने वाले व्यक्ति ने पुलिस से कहा: नशे में ऐसा किया

रांची, 28 जुलाई (भाषा) झारखंड के धनबाद जिले में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को कथित तौर पर धमकी भरा संदेश भेजने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि आरोपी नित्यानंद पाल को धनबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार पाल धनबाद के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर में रहता है जबकि वह मूल रूप से बोकारो जिले के पिंड्राजोरा का निवासी है।

पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘आरोपी ने 26 जुलाई को केंद्रीय मंत्री के मोबाइल नंबर पर धमकी भरी कॉल और जान से मारने की धमकी भरा संदेश भेजा था। इस संबंध में रांची के पंडरा चौकी में शिकायत दर्ज करायी गयी थी।’’

रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने शराब के नशे में ऐसा किया था।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बहुत गरीब है और अपनी बेटी की शादी के लिए इस हरकत के जरिए कुछ पैसे जुटाना चाहता था।

एसएसपी ने कहा, ‘‘आरोपी पहले भी छेड़छाड़ के एक मामले में जेल जा चुका है। उसने यह भी स्वीकार किया है कि वह पैसों की खातिर प्रभावशाली लोगों को धमकाता रहा है।’’

भाषा

राजकुमार प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles