लखनऊ, 28 जुलाई (भाषा) राजधानी लखनऊ में पुलिस के एक सिपाही की पत्नी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अपनी मौत से पहले महिला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल अनुराग की 27 वर्षीय पत्नी सौम्या ने रविवार को बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के एक गांव में किराये के मकान में फंदा लगाकर जान दे दी। मौत से पहले सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए एक वीडियो में उसने आरोप लगाया था कि उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है।
अपर पुलिस उपायुक्त (उत्तरी क्षेत्र) जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि पुलिस को 27 जुलाई को कांस्टेबल की पत्नी की आत्महत्या की सूचना मिली थी और स्थानीय थाने की टीम ने और फोरेंसिक फील्ड यूनिट के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और महिला के परिवार को सूचित किया गया।
अधिकारियों ने पुष्टि की है कि महिला ने अपनी मौत से पहले एक वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया था जिसमें उसने अपने ससुराल के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
पुलिस के मुताबिक, उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार द्वारा औपचारिक शिकायत दर्ज कराने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सलीम नोमान
नोमान