नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 2.6 डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।
मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक है।
मौसम विभाग ने मंगलवार को आसमान में बादल छाये रहने तथा मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ‘स्काईमेट’ के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘दिल्ली, 28 और 29 जुलाई को मानसून की बारिश में भींगने के लिए तैयार हो जाइए। एलपीए (कम दबाव का क्षेत्र) दिल्ली के दक्षिण से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा।’
आईएमडी ने मंगलवार को गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है तथा अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 30 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 86 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।
सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।
भाषा योगेश दिलीप
दिलीप