27.7 C
Jaipur
Tuesday, July 29, 2025

दिल्ली में तीन लोगों पर चाकू से हमला करने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

Newsदिल्ली में तीन लोगों पर चाकू से हमला करने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में विवाद के दौरान तीन लोगों को चाकू मारकर घायल कर देने के आरोप में 18 वर्षीय दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। यहां एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शास्त्री पार्क निवासी गौतम और हिदायतुल्ला नाम के आरोपियों को हत्या के प्रयास के एक मामले की जांच के बाद गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि 25 जुलाई को पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) पर शास्त्री पार्क चौक के पास चाकूबाजी के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पाया कि घायलों को उनके दोस्त पहले ही जेपीसी अस्पताल ले जा चुके थे।

घायलों की पहचान गणेश, विकास और गुलशन के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 20 वर्ष के आसपास है।

जेपीसी से उन्हें इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस को दिए बयान में गणेश ने बताया कि उसके दोस्त विकास ने उसे रात करीब साढ़े 10 बजे मौके पर बुलाया था। चौक पहुंचने पर उसने देखा कि विकास वहां गुलशन के साथ कुछ लोगों से बहस कर रहा था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तनाव बढ़ने पर आरोपियों ने कथित रूप से विकास पर चाकू से हमला करने की कोशिश की। गणेश और गुलशन ने बीच-बचाव किया, तो दोनों घायल हो गए।

उनके बयानों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू की गई।

पुलिस के अनुसार, जांच में पता चला कि गौतम और विकास चांदनी चौक स्थित एक ही दुकान पर काम करते थे और किसी बात को लेकर उनके बीच मतभेद था।

अधिकारी ने बताया, ‘‘गौतम ने विकास को मामला सुलझाने के लिए शास्त्री पार्क चौक बुलाया था। हालांकि, बातचीत बहस में बदल गयी और मारपीट की नौबत आ गई। हमले के दौरान हिदायतुल्ला कथित तौर पर गौतम के साथ था।’’

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles