नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) कानून मंत्रालय ने तीन उच्च न्यायालयों में 19 न्यायाधीशों की नियुक्ति की अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी। इनमें से 11 न्यायाधीश अकेले मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में नियुक्त किए गए हैं।
मंत्रालय के मुताबिक, चार अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति तेलंगाना उच्च न्यायालय में की गई है, जबकि चार अन्य की नियुक्ति गुवाहाटी उच्च न्यायालय में की गई है।
मंत्रालय के अनुसार, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में 11 नयी नियुक्तियों में से सात न्यायाधीश और चार अतिरिक्त न्यायाधीश हैं।
अतिरिक्त न्यायाधीशों को न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किए जाने से पहले दो साल की अवधि के लिए नियुक्त किया जाता है। पदोन्नति होने के बाद आम बोल चाल की भाषा में उन्हें ‘स्थायी न्यायाधीश’ कहा जाता है।
भाषा धीरज पारुल
पारुल