नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) भारत और जापान ने सोमवार को अपने द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण आयाम की समीक्षा की, विशेष रूप से रक्षा, आर्थिक सुरक्षा, व्यापार, निवेश और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी और जापान के उप विदेश मंत्री ताकेहिरो फुनाकोशी ने विभिन्न मामलों पर चर्चा की।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘बातचीत के दौरान विदेश सचिव और उनके समकक्ष ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उससे परे भी शांति, समृद्धि और स्थिरता के लिए भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के बढ़ते महत्व की पुष्टि की।’’
बयान के मुताबिक, दोनों पक्षों ने बहुआयामी भारत-जापान द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण आयाम पर विचार साझा किए, जिसमें राजनीतिक संबंध, रक्षा और सुरक्षा, आर्थिक सुरक्षा, व्यापार एवं निवेश, बुनियादी ढांचा सहयोग, प्रौद्योगिकी आदि शामिल हैं।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि मिसरी और फुनाकोशी ने महत्वपूर्ण वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया।
उसने कहा, ‘‘यह वार्ता हमारे संबंधों के विभिन्न आयामों में हुई प्रगति की समीक्षा करने, सहयोग के नये क्षेत्रों की तलाश करने और भारत-जापान के बीच मैत्री एवं सहयोग के बंधन को और प्रगाढ़ करने में योगदान देने में सहायक रही।’’
भाषा शोभना पारुल
पारुल