27.7 C
Jaipur
Tuesday, July 29, 2025

सैटकॉम स्पेक्ट्रम आवंटन नियम दो महीने के भीतर लागू होने की संभावना

Newsसैटकॉम स्पेक्ट्रम आवंटन नियम दो महीने के भीतर लागू होने की संभावना

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) उपग्रह संचार सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम आवंटन के नियम दो महीने के भीतर लागू हो सकते हैं। एक सरकारी अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

स्पेक्ट्रम आवंटन नियम लागू होने के बाद एलन मस्क के नेतृत्व वाली स्टारलिंक, भारती समूह समर्थित यूटेलसैट वनवेब और जियो एसईएस को रेडियोवेव के लिए आवेदन करने और अपनी सेवाएं शुरू करने की अनुमति मिल जाएगी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘स्पेक्ट्रम आवंटन के नियम दो महीने में तय होने की संभावना है। उसके बाद, यह सैटकॉम कंपनियों पर होगा कि वे कब अपनी सेवाएं शुरू करना चाहती हैं।’’

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सिफारिश की है कि सरकार को बिना नीलामी के और एक प्रशासनिक प्रक्रिया के जरिये स्पेक्ट्रम आवंटित करना चाहिए।

इस कदम का शुरुआत में दूरसंचार परिचालकों रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने भारी विरोध किया था।

नियामक ने सुझाव दिया है कि सैटकॉम सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम पांच साल के लिए दिए जा सकते हैं और बाजार की स्थितियों को देखते हुए इसे दो साल तक बढ़ाया जा सकता है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles