ईटानगर, 28 जुलाई (भाषा) ईटानगर राजधानी पुलिस ने 30.5 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की चोरी की हुई 57 महंगी कारें बरामद करते हुए एक बड़े अंतरराज्यीय वाहन चोरी और तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यहां एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि वाहन चोरी के मामलों में पूरे देश के किसी भी थाने में एक बार में की गई ये आज तक की सबसे बड़ी बरामदगी है।
पुलिस ने गिरोह से जुड़े पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
राजधानी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जुम्मार बसर ने यहां पत्रकारों को बताया कि कई राज्यों में वाहन तस्करी गिरोह के बारे में खूफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की।
मामले की जांच के लिए पुलिस ने एक विशेष जांच दल भी गठित किया।
बसर ने बताया, ‘‘यह अभियान दो जुलाई को शुरू हुआ और ईटानगर राजधानी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से चोरी की 57 गाड़ियां बरामद की गईं। सभी वाहन दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में दर्ज चोरी के मामलों से जुड़े पाए गए।’’
गिरोह की कार्यप्रणाली के बारे में एसपी ने बताया कि इसके सदस्य मुख्य रूप से दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और आसपास के राज्यों में महंगी कारों को निशाना बनाते थे।
वाहनों को चुराने के बाद, अपराधियों ने दलालों के साथ साझेदारी की और इन दलालों ने इंजन और चेसिस नंबरों के साथ छेड़छाड़ की, जाली पंजीकरण कागजात बनाए और वाहनों को अरुणाचल प्रदेश तक पहुंचाने में मदद की।
राज्य में पहुंचने के बाद, कारों को बाजार मूल्य से काफी कम कीमत पर अनजान खरीदारों को बेच दिया गया।
एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में इस गिरोह के अंतरराष्ट्रीय संबंध होने की संभावना सामने आई है।
बसर ने लोगों से किसी भी पुराने वाहन को खरीदने से पहले वाहन पोर्टल या संबंधित आरटीओ के माध्यम से वाहन के स्वामित्व के इतिहास को सत्यापित करने का आग्रह किया।
भाषा यासिर रंजन
रंजन