27.7 C
Jaipur
Tuesday, July 29, 2025

दिल्ली सरकार सीएमश्री विद्यालय में दाखिले के लिये प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगी

Newsदिल्ली सरकार सीएमश्री विद्यालय में दाखिले के लिये प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगी

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) दिल्ली सरकार ने कहा कि 75 सीएम श्री स्कूलों में से 33 में छठी से आठवीं कक्षा तक में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

उसने इस प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किये।

शिक्षा निदेशालय शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए सीएम श्री स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन करेगा।

शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम, 2009 की धारा दो के तहत ‘निर्दिष्ट श्रेणी’ संस्थानों के रूप में नामित, सीएम श्री स्कूलों का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को लागू करते हुए आधुनिक बुनियादी ढांचे और नवीन शिक्षण प्रथाओं के साथ मॉडल पब्लिक स्कूल बनाना है।

दिशानिर्देशों के अनुसार, प्रवेश परीक्षा एक ‘निष्पक्ष, पारदर्शी और योग्यता-आधारित चयन प्रक्रिया’ होगी तथा केवल दिल्ली में रहने वाले और वर्तमान में 2025-26 सत्र के दौरान दिल्ली स्थित किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में छठी से आठवीं कक्षा में नामांकित छात्र ही आवेदन करने के पात्र होंगे।

उसमें कहा गया है कि उपलब्ध सीट में से कम से कम 50 प्रतिशत सीट वर्तमान में दिल्ली के सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए आरक्षित होंगी। उन स्कलों में शिक्षा निदेशालय (डीओई), एमसीडी, एनडीएमसी के स्कूल, केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय शामिल हैं।

दिशानिर्देश में यह भी कहा गया है कि सरकारी नीति के अनुरूप, एससी/एसटी/ओबीसी (गैर-क्रीमी लेयर) श्रेणियों और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) से संबंधित विद्यार्थियों को पात्रता अंकों में पांच प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन खिड़की 30 जुलाई को खुलेगी और 15 अगस्त तक खुली रहेगी। प्रवेश पत्र 23 अगस्त से उपलब्ध कराये जायेंगे, जबकि परीक्षा 30 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे के बीच होगी।

दिशानिर्देश के अनुसार, परिणाम 10 सितंबर को घोषित किए जाएंगे और प्रवेश प्रक्रिया 15 सितंबर तक पूरी हो जाएगी।

यह परीक्षा ओएमआर आधारित, वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी और इसमें कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। यह द्विभाषी होगी और इसमें पांच प्रमुख खंड – हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, मानसिक योग्यता और संख्यात्मक अभियोग्यता शामिल होंगे। परीक्षा की कुल अवधि 150 मिनट होगी।

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles