26.7 C
Jaipur
Tuesday, July 29, 2025

मप्र: महिला बाल विकास विभाग में ‘भ्रष्टाचार’ का आरोप लगाने वाले मंत्री से माफी की मांग‌‌‌

Newsमप्र: महिला बाल विकास विभाग में 'भ्रष्टाचार' का आरोप लगाने वाले मंत्री से माफी की मांग‌‌‌

झाबुआ, 28 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान की ओर से ‘आंगनवाड़ी’ कार्यकर्ता की नौकरी दिलाने के लिए बिचौलियों द्वारा पैसे मांगे जाने का आरोप लगाए जाने के बाद सोमवार को महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों ने उनसे माफी की मांग की।

महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी संघ ने दो जिलों के जिलाधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और आरोप लगाया कि चौहान के बयान से विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारीयों की छवि धूमिल हुई है।

कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष इन्द्रभूषण तिवारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा की विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सतना और अलिराजपुर जिलों में कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।

उन्होंने कहा कि मंत्री द्वारा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की छवि बिगाड़ने का प्रयास करने के लिए माफी मांगने और अपना बयान वापस लेने की मांग की गई है।

उन्होंने कहा कि अगले एक-दो दिनों में पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर कलेक्टरों को मुख्यमंत्री के नाम ऐसे ही ज्ञापन सौंपे जाएंगे।

दरअसल चौहान ने शनिवार को आरोप लगाया था कि बिचौलिए ‘आंगनवाड़ी’ कार्यकर्ता की नौकरी दिलाने के लिए पैसे मांग रहे हैं। हालांकि, उनके इस आरोप का उनकी मंत्रिपरिषद सहयोगी निर्मला भूरिया ने खंडन किया था।

भूरिया के नेतृत्व वाले महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूसीडी) विभाग ने 23 मई से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के 17,477 पदों और सहायिकाओं के 2,077 पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती अभियान शुरू किया है। आंगनवाड़ी राज्य द्वारा संचालित पूर्व-प्राथमिक विद्यालय हैं, जो ज़्यादातर आदिवासी इलाकों में होते हैं।

चौहान ने एक वीडियो में दावा किया था कि बिचौलिए आदिवासी उम्मीदवारों से नौकरी दिलाने के लिए पैसे मांग रहे हैं और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी इस गिरोह में शामिल हो सकते हैं।

अलीराजपुर निर्वाचन क्षेत्र (अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित) से चार बार विधायक रहे चौहान ने आदिवासी उम्मीदवारों से किसी को भी पैसे न देने की अपील की थी।

भाषा सं ब्रजेन्द्र शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles