26.7 C
Jaipur
Tuesday, July 29, 2025

झारखंड : 200 उठक-बैठक कराने के बाद चार छात्राएं अस्पताल में भर्ती

Newsझारखंड : 200 उठक-बैठक कराने के बाद चार छात्राएं अस्पताल में भर्ती

जमशेदपुर, 28 जुलाई (भाषा) झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार को स्कूल में देरी से पहुंचने पर कथित तौर पर 200 उठक-बैठक कराए जाने के बाद चार छात्राएं बेहोश हो गईं। छात्राओं के परिवारों ने यह जानकारी दी।

परिजनों ने बताया कि बेहोश होने के बाद चारों छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने बताया कि पटमदा प्रखंड के बागुंडा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की 12वीं कक्षा की छात्राएं थीं। छात्राओं का वर्तमान में जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है।

पीड़ित छात्राओं के परिवारों ने आरोप लगाया कि उन्हें उठक-बैठक करने के लिए मजबूर किया गया क्योंकि वे स्कूल में पांच मिनट देरी से पहुंची थीं।

उठक-बैठक के बाद लड़कियों को उल्टियां होने लगीं और वे बेहोश हो गईं। इसके बाद उन्हें माचा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वह इस घटना की जांच करेंगे और यदि दोषी पाए गए तो सजा का आदेश देने वाले शिक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles