नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) केंद्रीय मंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कुख्यात आतंकवादी मसूद अजहर को ‘साहब’ संबोधित कर बैठे।
वह सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में भाग लेते हुए उनकी जुबान फिसल गयी।
बिहार के मुंगेर से लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘‘छह और सात मई की मध्यरात्रि को हमारी सेना ने पााकिस्तान में नौ आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया। उसमें सैकड़ों आतंकवादी मारे गए..आप सबने टीवी पर देखा होगा, बहुत से लोग जो आतंकवादियों के आका थे, वो रहे थे।’’
सिंह ने कहा, ‘‘मसूद अजहर साहब, हाफिज सईद, ये (सब) रो रहे थे कि मेरा सारा परिवार मर गया, काश मैं भी मर जाता।’’
केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए यह भी कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के शासनकाल में देश में आतंकवाद ‘पनपा’।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आतंकवाद से लड़ने का ‘‘आपमें न तो साहस था और न ही दम। आप केवल खानापूर्ति करते थे और घड़ियाली आंसू बहाते थे।’’
भाषा हक हक रंजन
रंजन