नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) दिल्ली सरकार ने सोमवार को बारापुला फेज-3 ‘एलिवेटेड कॉरिडोर’ के निर्माण में कथित अनियमितताओं की सतर्कता जांच का आदेश दिया।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश वर्मा के साथ व्यय वित्त समिति (ईएफसी) की बैठक की अध्यक्षता की, जहां मामले की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा से जांच कराने का निर्णय लिया गया।
एक सरकारी बयान में कहा गया है, ‘परियोजना में अनियमितताओं और ठेकेदार को 175 करोड़ रुपये के भुगतान की जांच भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) से कराई जानी चाहिए।’
भाषा योगेश रंजन
रंजन