26.6 C
Jaipur
Tuesday, July 29, 2025

पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड की मौत पर शहीद लैफ्टिनेंट नरवाल के पिता ने दी सुरक्षाबलों को सलामी

Newsपहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड की मौत पर शहीद लैफ्टिनेंट नरवाल के पिता ने दी सुरक्षाबलों को सलामी

चंडीगढ़, 28 जुलाई (भाषा) श्रीनगर के बाहरी इलाके में हुई मुठभेड़ में पहलगाम आतंकी हमले के कथित मास्टरमाइंड सहित तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने सोमवार को सुरक्षाबलों की बहादुरी को सलाम करते हुए कहा कि उनके परिवार को विश्वास था कि आतंकी एक दिन मारे जाएंगे।

राजेश नरवाल ने हरियाणा के करनाल में पत्रकारों से कहा,‘‘मैं सेना, अर्धसैनिक बलों और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों की बहादुरी को सलाम करता हूं। उन्होंने जान की परवाह किए बिना जिस तरह आतंकियों का खात्मा किया, वह आसान काम नहीं था। उन्हें इसके लिए सम्मानित किया जाना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि शुरुआत से ही उन्हें शक था कि हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है।

उन्होंने कहा, “यह हमारी सेनाओं की बड़ी कामयाबी है। मैंने पहले ही कहा था कि हमारे सैनिक इन्हें एक दिन ढूंढकर मार गिराएंगे।”

भाषा योगेश शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles