एडिनबर्ग, 29 जुलाई (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध रोकने के लिए अब सिर्फ 10 से 12 दिन का वक्त दे रहे हैं। इससे पहले उन्होंने पुतिन को 50 दिन की समयसीमा दी थी।
ट्रंप ने 14 जुलाई को कहा था कि अगर सितंबर की शुरुआत तक शांति समझौता नहीं होता तो वह रूस पर अत्यधिक शुल्क लगाएंगे लेकिन सोमवार को ट्रंप ने कहा कि अब वह पुतिन को सिर्फ 10 से 12 दिन का वक्त दे रहे हैं यानी वह चाहते हैं कि सात से नौ अगस्त तक शांति के प्रयासों में ठोस प्रगति हो।
ट्रंप के इस कदम के तहत रूस के व्यापारिक साझेदारों पर भी प्रतिबंध और अतिरिक्त शुल्क लगाए जाने के आसार हैं। ट्रंप ने कहा कि इसकी औपचारिक घोषणा बाद में की जाएगी। समय सीमा घटाने को लेकर ट्रंप ने कहा, ‘‘इंतजार की कोई ठोस वजह नहीं है। हमें कोई प्रगति होती नहीं दिख रही।’’
स्कॉटलैंड की यात्रा के दौरान ट्रंप ने कहा कि पुतिन को ‘‘समझौता करना होगा। काफी संख्या में लोग मर रहे हैं।’’
रूस की ओर से इस मामले में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
ट्रंप से एक संवाददाता सम्मेलन में जब रूस के राष्ट्रपति से संभावित मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘अब मुझे बातचीत में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है।’’
ट्रंप ने एक बार फिर इस बात को लेकर पुतिन की आलोचना की कि वह एक तरफ तो युद्ध समाप्त करने की बात करते हैं लेकिन दूसरी तरफ अब भी यूक्रेन के आम नागरिकों पर बमबारी कर रहे हैं।
यूक्रेन की वायुसेना के अनुसार, रूस ने रातभर में 300 से ज्यादा ड्रोन, चार क्रूज मिसाइल और तीन बैलिस्टिक मिसाइल दागीं। ट्रंप के दबाव के बावजूद रूस द्वारा यूक्रेन के शहरों पर हमला जारी है। अमेरिका के नेतृत्व में जारी शांति के प्रयास भी अब तक कोई खास सफल नहीं हो सके हैं।
एपी सिम्मी खारी
सिम्मी