अगरतला, 29 जुलाई (भाषा) त्रिपुरा विधानसभा के अध्यक्ष विश्वबंधु सेन ने उत्तरी त्रिपुरा जिले के अपने निर्वाचन क्षेत्र धर्मनगर में मादक पदार्थों के बढ़ते इस्तेमाल और कथित रूप से बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता व्यक्त की।
सेन ने सोमवार को धर्मनगर पुलिस थाने की नवनियुक्त प्रभारी अधिकारी मीना देबबर्मा से मुलाकात की और उनसे कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधारने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा, ‘‘धर्मनगर में नशीले पदार्थों की तस्करी और इस्तेमाल गंभीर समस्या है। मैंने थाने के पूर्व ओसी को इस बारे में बताया था लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए। धर्मनगर में कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है जिससे सरकार की छवि पर असर पड़ता है।’’
वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि धर्मनगर पुलिस थाने में छह से सात लोग निहित स्वार्थों के कारण नियमित रूप से आते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि पुलिसकर्मी उन्हें थाने में देखकर डर जाते हैं। इन नियमित आगंतुकों पर ध्यान देने या उनके साथ उचित व्यवहार करने की कोई जरूरत नहीं है। कोई शिकायत या प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए रोजाना पुलिस थाने नहीं आता।’’
भाषा सिम्मी मनीषा
मनीषा