बेंगलुरु, 29 जुलाई (भाषा) लोकायुक्त के अधिकारियों ने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के आरोपों में घिरे पांच सरकारी अधिकारियों से जुड़े परिसरों पर मंगलवार को छापे मारे।
लोकायुक्त अधिकारियों के अनुसार, ये छापेमारी हासन, चिक्कबल्लापुरा, चित्रदुर्ग और बेंगलुरु में की गईं।
जिन अधिकारियों के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है, उनमें हासन में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) डिविजन के कार्यकारी अभियंता जे. आर. जयन्ना, चिक्कबल्लापुर में ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनिष्ठ अभियंता एम. अंजनेय मूर्ति, चित्रदुर्ग के हिरियूर में तालुक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वेंकटेश, बेंगलुरु के शेट्टिहल्ली में वृहद बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) दासरहल्ली उपमंडल के राजस्व अधिकारी एन. वेंकटेश, बेंगलुरु में बेंगलुरु विकास प्राधिकारण (बीडीए) मुख्यालय में सहायक बागवानी निदेशक के. ओम प्रकाश शामिल हैं।
शहर में बीबीएमपी के राजस्व अधिकारी वेंकटेश का आलीशान बंगला भी लोकायुक्त के अधिकारियों की जांच के दायर में है।
भाषा खारी सिम्मी
सिम्मी