तिरुनेलवेली (तमिलनाडु), 29 जुलाई (भाषा) तमिलनाडु में तिरुनेलवेली जिले के पप्पाकुडी में एक पुलिस उपनिरीक्षक पर कथित तौर पर हमला करने के आरोप में 17 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि उसकी कार्रवाई में आरोपी को गोली लगी है।
उसने बताया कि पुलिस का दल हाथापाई कर रहे लोगों को रोकने की कोशिश कर रहा था तभी किशोर ने उपनिरीक्षक (एसआई) पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि एसआई और किशोर दोनों को तिरुनेलवेली सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
भाषा सिम्मी मनीषा
मनीषा