पणजी, 29 जुलाई (भाषा) गोवा के परिवहन मंत्री मौविन गोडिन्हो ने विधानसभा को सूचित किया कि इस तटीय राज्य में किराये पर मिलने वाली गाड़ियों (कैब) की संख्या जरूरत से ज्यादा हो गयी हैं और नशे में धुत तथा अप्रशिक्षित चालकों द्वारा गाड़ियां चलाने के कारण सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं।
गोडिन्हो ने यह भी कहा कि लगभग 95 प्रतिशत गोवावासी इस राज्य में मोबाइल ऐप-आधारित टैक्सी सेवाएं चाहते हैं।
उन्होंने सोमवार देर शाम सदन में अपने विभाग के लिए अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान कहा कि टैक्सी सेवा को ऑनलाइन मंच पर लाने से ग्राहकों के साथ-साथ इन वाहनों के मालिकों को भी लाभ होगा।
मंत्री ने कहा कि गोवा में किराये पर मिलने वाली गाड़ियों की संख्या जरूरत से बहुत ज्यादा है, जो ये राज्य में सड़कों पर दुर्घटनाओं और जानमाल के नुकसान की मुख्य वजह हैं।
उन्होंने कहा कि इन कैब के नशे में धुत और अप्रशिक्षित चालकों के कारण दुर्घटनाएं होती हैं।
गोडिन्हो ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत इस मुद्दे पर चर्चा करने और इसे हल करने के लिए जल्द ही एक बैठक करेंगे।
भाषा
गोला सिम्मी
सिम्मी