नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) लोकसभा ने फिडे महिला विश्व कप का खिताब जीतने वाली शतरंत खिलाड़ी दिव्या देशमुख को मंगलवार को बधाई और भविष्य के मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दीं।
सदन ने इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहीं भारतीय खिलाड़ी कोनेरू हम्पी की भी सराहना की।
लोकसभा की कार्यवाही आरंभ होने पर अध्यक्ष ओम बिरला ने दिव्या देशमुख की कामयाबी का उल्लेख किया।
उन्होंने कहा, ‘‘वह इस प्रतियोगिता को जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। वह भारत की चौथी महिला ग्रैंडमास्टर बन गई हैं। हमें खुशी है कि फाइनल में दोनों भारतीय खिलाड़ी थीं। हम दोनों भारतीय खिलाड़ियों का अभिनंदन करते हैं।’’
बिरला ने कहा, ‘‘दिव्या देशमुख की इस जीत से सभी भारतीय नागरिकों विशेष रूप से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।
भारत की किशोर शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख ने अपने कॅरियर की सबसे बड़ी सफलता हासिल करते हुए सोमवार को हमवतन और अपने से कहीं अधिक अनुभवी कोनेरू हम्पी को टाईब्रेकर में हराकर फिडे महिला विश्व कप का खिताब जीता।
इस जीत से 19 साल की दिव्या ने ना सिर्फ यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीता, साथ ही ग्रैंडमास्टर भी बन गईं जो टूर्नामेंट की शुरुआत में असंभव लग रहा था।
वह ग्रैंडमास्टर बनने वाली सिर्फ चौथी भारतीय महिला और कुल 88वीं खिलाड़ी हैं।
भाषा हक हक वैभव
वैभव