पणजी, 29 जुलाई (भाषा) गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खाउंटे ने कहा कि राज्य सरकार ने ग्रामीण इलाकों में आतिथ्य क्षेत्र से जुड़े स्थानीय समुदायों के सामने आने वाली प्रमुख चुनौतियों का समाधान करने के लिए अपनी ‘होमस्टे’ नीति में संशोधन किया है।
खाउंटे ने सोमवार शाम को बताया कि पात्र आवेदकों को ‘होमस्टे’ स्थापित करने के लिए अब दो लाख रुपये का प्रत्यक्ष अनुदान दिया जाएगा, जो पहले की प्रतिपूर्ति आधारित नीति की जगह लेगा जिससे कई ग्रामीण परिवारों को वित्तीय बाधाएं आती थीं।
उन्होंने राज्य विधानसभा के मानसून सत्र के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘पहली नीति के तहत लाभार्थियों को पहले निवेश करना होता था और बाद में राशि का दावा करना होता था, जो ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए व्यावहारिक नहीं था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ग्रामीण महिलाओं की प्रतिक्रिया के आधार पर नीति में जरूरी बदलाव किए गए हैं, ताकि यह अधिक समावेशी, सुलभ और वास्तव में सशक्तीकरण वाली बने।’’
नयी नीति उन ‘होमस्टे’ पर लागू होगी जिनमें एक से छह कमरे हो और जो विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में मकान मालिक के निवास स्थल के भीतर हों।
भाषा गोला सिम्मी
सिम्मी