नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) लोकसभा में 21 जुलाई को मानसून सत्र की शुरुआत के बाद मंगलवार को पहली बार प्रश्नकाल सुचारू रूप से चला।
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की विपक्ष की मांग को लेकर सदन में गतिरोध बना रहा था।
सदन में सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा शुरू हुई, तो विपक्ष ने सरकार से यह आश्वासन देने की मांग करते हुए शुरुआत में कार्यवाही को बाधित किया कि इस विषय पर चर्चा के बाद एसआईआर को लेकर चर्चा की जाएगी।
लोकसभा में मंगलवार को मानसून सत्र का पहला ऐसा दिन था जब बिना किसी व्यवधान के प्रश्नकाल चल सका।
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार, पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर दिए।
अध्यक्ष ओम बिरला ने बार-बार इस बात पर जोर दिया कि सदस्यों को प्रश्नकाल में भाग लेना चाहिए क्योंकि इसमें प्रमुख मंत्रालयों से संबंधित मुद्दे उठाए जाते हैं और सरकार को जवाबदेह ठहराया जाता है।
भाषा हक हक वैभव
वैभव