30.4 C
Jaipur
Tuesday, July 29, 2025

दिव्या देशमुख को फिडे महिला शतरंज विश्व कप 2025 जीतने पर रास में दी गई बधाई

Newsदिव्या देशमुख को फिडे महिला शतरंज विश्व कप 2025 जीतने पर रास में दी गई बधाई

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) राज्यसभा में शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख को फिडे महिला शतरंज विश्व कप 2025 जीतने के लिए मंगलवार को बधाई दी गई।

बैठक शुरू होने पर उप सभापति हरिवंश ने दिव्या की उपलब्धि का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है।

हरिवंश ने कहा कि दिव्या की यह उपलब्धि उनकी निजी उपलब्धि ही नहीं है बल्कि यह शतरंज के क्षेत्र में एक नया प्रतिमान है। उन्होंने कहा कि दिव्या की कड़ी मेहनत, लगन और निरंतर अभ्यास ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।

उपसभापति ने कहा कि दिव्या की यह जीत नए खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी और वह अपनी ओर से तथा पूरे सदन की ओर से उन्हें बधाई और आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

सदन में मौजूद सदस्यों ने मेजें थपथपा कर दिव्या को बधाई दी।

भारत की किशोर शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख ने अपने करियर की सबसे बड़ी सफलता हासिल करते हुए सोमवार को जॉर्जिया के बातुमी में अपनी हमवतन और अनुभवी खिलाड़ी कोनेरू हम्पी को टाईब्रेकर में हराकर फिडे महिला विश्व कप का खिताब जीत लिया।

इस जीत से 19 साल की दिव्या ग्रैंडमास्टर भी बन गईं। वह ग्रैंडमास्टर बनने वाली चौथी भारतीय महिला और 88वीं खिलाड़ी हैं।

भाषा मनीषा माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles