तिरुनेलवेली (तमिलनाडु), 29 जुलाई (भाषा) तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक युवक ने अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले एक आईटी कर्मचारी की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि कविन (27) चेन्नई की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर के तौर पर काम करता था। रविवार को यहां सिद्धा प्रतिष्ठान के पास उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस ने बताया कि मामले में संदिग्ध एस. सुरजीत को 28 जुलाई को गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के माता-पिता दोनों ही उप निरीक्षक (एसआई) हैं।
पुलिस ने बताया कि एसआई दपंति और उनके बेटे सुरजीत के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया कि आईटी पेशेवर कविन अपने दादा की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में बात करने के लिए 27 जुलाई को एक महिला सलाहकार से मिलने केटीसी नगर गया था।
पुलिस ने बताया कि महिला के भाई सुरजीत ने उसे रोका और बातचीत के लिए घर बुलाया। उस पर भरोसा करके कविन उसके साथ वहां से निकला लेकिन रास्ते में सुरजीत ने अचानक अपना दोपहिया वाहन रोका, दरांती निकाली और कविन पर हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि कविन ने भागने की भी कोशिश की थी लेकिन सुरजीत ने उसे पकड़ लिया और उसकी हत्या कर दी।
भाषा प्रीति निहारिका
निहारिका