गंगटोक, 29 जुलाई (भाषा) तीस्ता नदी के उफान पर होने के कारण 29 माइल क्षेत्र पर तटबंध टूट गया और यहां की जीवन रेखा माने जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-10 के जलमग्न हो जाने से सिक्किम समेत पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग और दार्जिलिंग जिलों के कुछ हिस्सों में वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि कलिम्पोंग के तारखोला में भूस्खलन के कारण पश्चिम बंगाल के सेवोके और सिक्किम के रंगपो के बीच यातायात बाधित हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा सिंगताम और रंगपो के बीच बरदांग में हुए भारी भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-10 अवरुद्ध हो गया है। उन्होंने बताया कि रविवार से शुरू हुई मूसलाधार बारिश के कारण सड़क से मलबा हटाने का कार्य प्रभावित है और इसमें समय लगेगा।
उन्होंने बताया कि भूस्खलन के कारण गंगटोक जिले में सिंगताम-डिकचू मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है जबकि तिनटेक खोला और कोकाले से भी भूस्खलन से जुड़ी कई खबरें हैं।
अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के कारण नामथांग से नामची जाने वाली सड़क भी फोंगला में अवरुद्ध हो गई है।
पाकयोंग जिले के दलपचंद में चागेलखा जाने वाले टर्निंग पॉइंट क्षेत्र के पास हुए भारी भूस्खलन से सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण गंगटोक के पानी हाउस में भी भूस्खलन हुआ, जहां खड़े कई दोपहिया वाहन मलबे के नीचे दब गए।
उन्होंने बताया कि जब तक मरम्मत कार्य पूरा नहीं हो जाता और तीस्ता नदी का जलस्तर सामान्य नहीं हो जाता, तब तक यात्रियों को एनएच-10 पर जाने से बचने समेत वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।
भाषा यासिर गोला
गोला