24.7 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे की पीएम मोदी से मुलाकात: राजस्थान BJP में बदलाव के संकेत?

Newsभजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे की पीएम मोदी से मुलाकात: राजस्थान BJP में बदलाव के संकेत?

जयपुर। राजस्थान की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दिल्ली दौरे ने राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज़ कर दी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात करीब चालीस मिनट तक चली, जिसमें राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इस बैठक की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर की है, जिसे लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में काफी चर्चा रही। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को प्रदेश की मौजूदा विकास योजनाओं, संगठनात्मक फीडबैक और हाल ही में घटित प्रमुख घटनाओं से अवगत कराया।

विशेष रूप से झालावाड़ में हुए स्कूल भवन हादसे का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने राज्य में जर्जर स्कूल भवनों के सुधार, नए संसाधनों के आवंटन और राज्य सरकार की आगामी प्राथमिकताओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की यह पहल प्रदेश की जनता के हित में विकास कार्यों को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

 पीएम से मुलाकात के बाद सीएम का ट्वीट

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उनके दूरदर्शी नेतृत्व एवं निरंतर सहयोग के लिए राजस्थान की ओर से आभार व्यक्त किया। पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 सालों में भारत ने नई ऊंचाइयों को छूते हुए विश्वपटल पर अग्रणी राष्ट्र के रूप में स्वयं को स्थापित किया है। उनके कुशल मार्गदर्शन में पिछले डेढ़ वर्ष से राजस्थान निरंतर विकास की सभी बाधाओं को पार करता जा रहा है और नई ऊंचाइयां छू रहा है।

हमारी डबल इंजन की सरकार लगातार राजस्थान को एक आदर्श राज्य बनाने की दिशा में कार्य कर रही है, जहां प्रत्येक किसान, युवा, महिला, गरीब और वंचित वर्ग को न्याय मिल रहा है और वे अपनी पूर्ण क्षमता के साथ सम्मान युक्त जीवन जी रहे है। पीएम ने आने वाले समय में राजस्थान को और अधिक सहयोग देने का आश्वासन दिया है, जिसके लिए उनका समस्त राजस्थानवासियों की ओर से कोटिशः आभार!’

बता दें कि इससे ठीक एक दिन पहले सोमवार को वसुंधरा राजे ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 20 मिनट की मुलाकात की थी। उनकी इस मुलाकात को लेकर पहले ही सियासी हलचल शुरू हो चुकी थी, और अब मुख्यमंत्री की इस उच्चस्तरीय भेंट ने चर्चाओं को और हवा दे दी है।

फिलहाल पार्टी की ओर से इन बैठकों को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन लगातार दो दिन तक प्रदेश के दोनों बड़े नेताओं की प्रधानमंत्री से मुलाकात ने यह साफ कर दिया है कि राजस्थान में भाजपा पार्टी कुछ बड़े बदलाव होने वाले हैं।

Read More:- आज लोकसभा में फिर होगा संग्राम, PM मोदी और अमित शाह लेंगे चर्चा में हिस्सा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles