24.7 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

‘प्रलय’ मिसाइल के लगातार दो परीक्षण किए गए: डीआरडीओ

News‘प्रलय’ मिसाइल के लगातार दो परीक्षण किए गए: डीआरडीओ

बालासोर, 29 जुलाई (भाषा) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने मंगलवार को कहा कि उसने ओडिशा तट के पास डॉ. अब्दुल कलाम द्वीप से ‘प्रलय’ मिसाइल के लगातार दो परीक्षण किए हैं।

डीआरडीओ ने कहा कि मिसाइल निर्धारित दिशा में सटीक रूप से आगे बढ़ीं और बिल्कुल सटीकता के साथ निर्धारित लक्ष्य पर पहुंचीं।

एजेंसी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रलय मिसाइल के लगातार दो परीक्षण 28 और 29 जुलाई 2025 को सफलतापूर्वक किए गए। ये परीक्षण ‘यूजर इवेल्युएशन ट्रायल’ का हिस्सा थे, जिनका उद्देश्य मिसाइल प्रणाली की न्यूनतम और अधिकतम मारक क्षमता को परखना था।’’

रक्षा सूत्रों के मुताबिक, दूसरी ‘प्रलय’ मिसाइल का परीक्षण मंगलवार सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर किया गया।

उन्होंने बताया कि मिसाइल सटीकता के साथ निर्धारित लक्ष्य पर पहुंची, जिससे इसके नियंत्रण, मार्गदर्शन और मिशन एल्गोरिद्म की पुष्टि हुई।

सूत्रों के अनुसार, मिसाइल की सभी उप-प्रणालियों ने संतोषजनक प्रदर्शन किया।

भाषा खारी पारुल

पारुल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles