नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) स्ट्राइड्स फार्मा साइंस का चालू वित्त वर्ष (2025-26) की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 81 प्रतिशत बढ़कर 114 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी का गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 63 करोड़ रुपये रहा था।
स्ट्राइड्स फार्मा साइंस ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि सीमक्षाधीन तिमाही में कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 1,054 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,120 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी बद्री कोमांडुर ने कहा, ‘‘ हमने खर्चों को नियंत्रित किया और पूरी लगन के साथ काम किया जिससे हमें शानदार नतीजे मिले।’’
भाषा निहारिका अजय
अजय