रेसुबेलपारा, 29 जुलाई (भाषा) मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य के सड़क बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए पिछले सात वर्षों में पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं।
संगमा ने उत्तरी गारो हिल्स के रेसुबेलपारा में सोमवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह निवेश व्यापक विकासात्मक प्रयास का हिस्सा है जिसका उद्देश्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करना, महिलाओं को सशक्त बनाना और युवाओं के लिए अवसर पैदा करना है।
उन्होंने कहा, ‘सड़क संपर्क विकास का मूल आधार है। पिछले सात वर्षों में हमारी सरकार ने पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत की सड़क और पुल परियोजनाओं को मंजूरी दी है और उनका क्रियान्वयन किया है, जिनमें से कई परियोजनाएं ग्रामीण इलाकों को बाजारों, स्कूलों और स्वास्थ्य सेवा से सीधे जोड़ती हैं।’
संगमा ने कहा कि मौजूदा सरकार ने बुनियादी ढांचे के विकास के मामले में पिछले दो दशकों में हुई प्रगति को पीछे छोड़ दिया है।
उन्होंने दावा किया, ‘जो काम 20 वर्षों में नहीं हो सका, उसे हमने मात्र सात वर्षों में पूरा करने का प्रयास किया है।’
भाषा नोमान पवनेश
पवनेश