चंडीगढ़, 29 जुलाई (भाषा) पंजाब सरकार ने 31 जुलाई को स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह के शहीदी दिवस पर राजपत्रित अवकाश घोषित किया है।
पंजाब के मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पटियाला-भवानीगढ़ सड़क मार्ग का नाम उधम सिंह के नाम पर रखने के लिए केंद्र को पत्र लिखा है। पटियाला-भवानीगढ़ मार्ग एक राष्ट्रीय राजमार्ग है।
अरोड़ा ने कहा, ‘‘शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस 31 जुलाई को पंजाब सरकार ने राजपत्रित अवकाश घोषित किया है। पंजाब सरकार के सभी कार्यालय, बोर्ड और निगम इसे राजपत्रित अवकाश के रूप में मनाएंगे।’’
उन्होंने कहा कि भवानीगढ़-सुनाम-भीखी-कोट शमीर सड़क का नाम शहीद उधम सिंह के नाम पर रखा गया है और पटियाला-भवानीगढ़ सड़क का नाम भी शहीद उधम सिंह के नाम पर रखने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष उठा रहे हैं।
अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री मान स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह की जन्मस्थली सुनाम में आयोजित एक कार्यक्रम में उनके शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस दिवस के उपलक्ष्य में सुनाम में एक राज्य स्तरीय समारोह आयोजित करेगी।
भाषा गोला पवनेश
पवनेश