24.7 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

ब्रिटेन के ब्रिस्टल विश्वविद्यालय को मुंबई में परिसर स्थापित करने के लिए यूजीसी की मंजूरी मिली

Newsब्रिटेन के ब्रिस्टल विश्वविद्यालय को मुंबई में परिसर स्थापित करने के लिए यूजीसी की मंजूरी मिली

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) ब्रिटेन के ब्रिस्टल विश्वविद्यालय को मुंबई में एक परिसर स्थापित करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से मंजूरी मिल गई है और इसका संचालन 2026 में शुरू होगा। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर, ब्रिस्टल विश्वविद्यालय को मुंबई में एक नया ‘एंटरप्राइज़ कैंपस’ बनाने के लिए भारत सरकार से एक आशय पत्र प्राप्त हुआ।

मुंबई ‘एंटरप्राइज कैंपस’ ब्रिस्टल विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित किया जाने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय परिसर होगा।

ब्रिस्टल विश्वविद्यालय की कुलपति एवं अध्यक्ष एवलिन वेल्च ने कहा, “ हमें मुंबई में एक नया परिसर बनाने की अपनी मंशा की घोषणा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है, जो हमारे 150 साल के इतिहास में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन होगा।”

उन्होंने कहा, ‘दो हफ्ते से भी कम समय पहले, हमने ब्रिस्टल में ब्रिटेन का सबसे शक्तिशाली ‘सुपरकंप्यूटर’ शुरू किया था, और अगले साल हम अपने नए ‘टेम्पल क्वार्टर एंटरप्राइज़ कैंपस’ के दरवाजे खोलेंगे। विश्वविद्यालय के लिए ऐसे महत्वपूर्ण समय में, हमें दुनिया भर में साझेदारियां विकसित करने में खुशी हो रही है, जिनका सार्थक प्रभाव होगा।”

भाषा नोमान प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles