25.2 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

वर्ष 1962 के बाद अरुणाचल में चीन एक इंच भी नहीं घुसा है : रीजीजू

Newsवर्ष 1962 के बाद अरुणाचल में चीन एक इंच भी नहीं घुसा है : रीजीजू

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि 1962 के बाद से ‘‘चीन, अरुणाचल में न तो एक इंच घुसा है और न उसने एक इंच जमीन ली है।’’

उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में विशेष चर्चा के दौरान यह बात कही।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने चर्चा में भाग लेते हुए भारत के क्षेत्र में चीन के कथित अतिक्रमण का हवाला देते हुए सवाल किया था, ‘‘जिस समय (2014 में) भाजपा केंद्र की सत्ता में आई, उस समय (देश का) क्षेत्रफल क्या था और आज क्या है?’’

उन्होंने सवाल किया कि पैंगोंग झील, गलवान घाटी के बारे में सरकार के पास जवाब है या नहीं?

इस पर, अरुणाचल प्रदेश से भाजपा सांसद रीजीजू ने कहा कि उन्होंने (अखिलेश ने) अपने भाषण के दौरान कहा कि ‘‘जिस प्रदेश से मैं आता हूं, वहां कितने अंदर तक चीन घुसकर कब्जा करके बैठा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि 10 अक्टूबर 1962 में जब चीन का आक्रमण हुआ, वे (चीनी सैनिक) 10 अक्टूबर को मेरे गांव से होते हुए एक महीने 10 दिन में असम के मिसामारी तक पहुंचे थे। फिर, वहां 21 नवंबर को संघर्ष विराम कर पूरी तरह से वापस चले गए।’’

रीजीजू ने कहा फिर 1962 के बाद, चीन, अरुणाचल प्रदेश में न एक इंच घुसा है न उसने एक इंच जमीन ली है।

भाषा

सुभाष वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles