बुखारेस्ट, 29 जुलाई (एपी) रोमानिया में डेन्यूब डेल्टा पर तूफान के कारण एक नौका के पलट जाने से चार लोगों की डूबकर मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। नौसेना के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
काला सागर के पास तुलसिया काउंटी में डेन्यूब की सुलिना शाखा पर सोमवार को यह हादसा हुआ और इस नौका पर 14 लोग सवार थे।
रोमानियाई नौसेना प्राधिकरण ने कहा कि यह घटना ‘प्रतिकूल मौसम’ में हुई, जिसमें तेज हवाएं और समुद्र में दो मीटर ऊंची लहरें उठ रही थीं।
क्षेत्र के आपात स्थिति निरीक्षण निदेशालय के अनुसार, दस जीवित बचे लोगों को अस्पताल ले जाया गया।
मृतकों के नाम और राष्ट्रीयताएं सार्वजनिक नहीं की गई हैं।
एपी यासिर दिलीप
दिलीप