24.7 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में 27 और बाघों की बृद्धि से कुल संख्या 148 हुयी : रिपोर्ट

Newsकाजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में 27 और बाघों की बृद्धि से कुल संख्या 148 हुयी : रिपोर्ट

गुवाहाटी, 29 जुलाई (भाषा) असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और बाघ अभयारण्य (केएनपीटीआर) में बाघों की संख्या 27 और बढ़कर अब कुल 148 तक पहुंच गयी है। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी।

‘काजीरंगा में बाघों की स्थिति, 2024’ नामक इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यह वृद्धि विशेष रूप से बिश्वनाथ वन्यजीव प्रभाग में पहली बार नमूना लिए जाने के कारण उल्लेखनीय है, जहां 27 और बाघों की गणना ने समग्र वृद्धि में योगदान दिया है।

वन के तीन प्रभागों में पहचाने गए 148 वयस्क बाघों में से 83 मादा एवं 55 नर हैं तथा 10 के लिंग का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

मुख्य पूर्वी असम वन्यजीव प्रभाग में बाघों की संख्या 2024 में 104 से बढ़कर 115 हो गई, जबकि नागांव वन्यजीव प्रभाग में बाघों की संख्या छह पर स्थिर बनी हुई है।

एक अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट और विभिन्न स्रोतों द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के आधार पर, यह अनुमान लगाया जा सकता है कि 18.65 बाघ प्रति वर्ग किलोमीटर की आबादी के साथ, काजीरंगा अब दुनिया में बाघों के घनत्व के मामले में तीसरे स्थान पर है। बांदीपुर बाघ अभयारण्य 19.83 बाघ प्रति वर्ग किलोमीटर के साथ पहले तथा कार्बेट राष्ट्रीय प्राणि उद्यान 19.56 बाघों के साथ दूसरे स्थान पर है।

अधिकारी ने कहा कि बाघों की आबादी में इस उत्साहजनक वृद्धि के प्रमुख कारण आवास विस्तार और संरक्षण हैं।

भाषा राजकुमार प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles