अमरावती, 29 जुलाई (भाषा) आंध्र प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने मंडल परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (एमपीटीसी), जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (जेडपीटीसी) और ग्राम पंचायतों के लिए 10 और 12 अगस्त को होने वाले चुनावों की अधिसूचना जारी कर दी है।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव (पूर्ण अतिरिक्त प्रभार) जीवी साई प्रसाद ने सोमवार को एमपीटीसी, जेडपीटीसी और ग्राम पंचायतों के लिए अधिसूचना जारी की।
प्रसाद ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, ‘एमपीटीसी, जेडपीटीसी और ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव 10 और 12 अगस्त को निर्धारित हैं।’
विज्ञप्ति में कहा गया है कि एमपीटीसी चुनाव (चित्तूर जिले के) रामकुप्पम में, (पलनाडु जिले के) करेमपुडी में, (श्री पोट्टी श्रीरामुलु नेल्लोर जिले के) विदावलुरु में होंगे, जबकि (वाईएसआर कडपा जिले के) पुलिवेंदुला व वोंटीमिट्टा में जेडपीटीसी चुनाव आयोजित किए जाएंगे।
प्रसाद ने कहा कि ग्राम पंचायत चुनाव (प्रकाशम जिल के) कोंडापी और (पूर्वी गोदावरी जिले के) कडियापुलंका में एक साथ आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि नामांकन 30 जुलाई से एक अगस्त तक दाखिल किए जा सकेंगे, जबकि नामांकन पत्रों की जांच दो अगस्त को की जाएगी।
प्रसाद के मुताबिक, ग्राम पंचायत चुनाव के लिए मतदान 10 अगस्त को सुबह सात बजे से अपराह्न एक बजे तक होगा और मतगणना दो बजे शुरू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि एमपीटीसी और जेडपीटीसी के लिए मतदान 12 अगस्त को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा, जबकि वोटों की गिनती 14 अगस्त को की जाएगी।
भाषा नोमान पारुल
पारुल