25.2 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

अरुणाचल प्रदेश ने राज्य के बिजली क्षेत्र में बदलाव के लिए 6,519 करोड़ रुपये की योजना की शुरू

Newsअरुणाचल प्रदेश ने राज्य के बिजली क्षेत्र में बदलाव के लिए 6,519 करोड़ रुपये की योजना की शुरू

(फाइल फोटो के साथ)

ईटानगर, 29 जुलाई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के बिजली क्षेत्र में बदलाव के लिए 6,519 करोड़ रुपये की योजना शुरू की है।

इसका उद्देश्य घाटे को कम करना, बिजली ग्रिड का आधुनिकीकरण करना और सरकारी खजाने पर राजकोषीय दबाव को कम करते हुए भरोसेमंद बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करना है।

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने सोमवार को इस पहल की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार एक मजबूत एवं कुशल बिजली परिवेश बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

खांडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ अरुणाचल प्रदेश अपने बिजली क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बदलाव के साथ आगे बढ़ रहा है। हमारा लक्ष्य स्पष्ट है…कम नुकसान, उच्च विश्वसनीयता और शून्य राजकोषीय दबाव।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles