25.2 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

मप्र : कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में बीन बजाकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

Newsमप्र : कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में बीन बजाकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

भोपाल, 29 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने मंगलवार को मानसूत्र सत्र के दूसरे दिन भी विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया और सरकार पर जनहित से जुड़े मुद्दों की अनदेखी का आरोप लगाया।

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया और इस दौरान उन्होंने बीन बजाई।

इस बारे में पूछे जाने पर सिंघार ने कहा कि ‘भैंस के आगे बीन बजाने’ के संदर्भ में कांग्रेस का यह प्रतीकात्मक प्रदर्शन था।

उन्होंने कहा, ‘‘यह विरोध प्रदर्शन भाजपा सरकार की संवेदनहीनता और मुद्दों पर चुप्पी के खिलाफ किया गया। राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार अब बिल्कुल भैंस के समान संवेदनहीन हो गई है। कितने भी बड़े और जनहित के मुद्दे उठाए जाएं, सरकार उन्हें सुनने और समझने को तैयार नहीं होती।’’

सिंघार ने आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपा सरकार भैंस की तरह ‘निष्क्रिय’ हो चुकी है और उसे न युवाओं के रोजगार की चिंता है और न ही किसानों की फिक्र।

विपक्ष के नेता ने कहा, ‘जनता महंगाई से जूझ रही है, युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं, किसान अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे हैं, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण अब तक नहीं मिला, लाड़ली बहनों से 3,000 रुपये का वादा अधूरा है, लेकिन सरकार है कि आंख मूंदकर बैठी है। न सुनती है, न बोलती है, न समस्या का हल निकालती है।’

कांग्रेस नेता ने दो टूक कहा कि अगर सरकार जनहित से जुड़े इन सवालों का जवाब नहीं देना चाहती तो वह लोकतंत्र के साथ ‘भद्दा मजाक’ कर रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक दल भाजपा सरकार की इस चुप्पी के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रखेगा।

पूर्व कृषि मंत्री और कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने कहा कि विपक्षी सदस्यों ने ‘सो रही सरकार’ को जगाने के लिए बीन बजाई।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को न किसानों की चिंता है, न अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की, न महिलाओं और न ही आदिवासी वर्ग की। सरकार भैंस की तरह सोई है, इसीलिए उसे बीन बजाकर जगाने की कोशिश की है।’’

इससे पहले, कांग्रेस ने सोमवार को विधानसभा सत्र के पहले दिन ओबीसी समुदाय के लिए 27 फीसदी आरक्षण लागू करने और जाति अधारित जनगणना में पारदर्शिता के मुद्दे पर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया था।

इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार पर ओबीसी वर्ग के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए ‘पल-पल रंग बदलती है, सरकार नहीं यह गिरगिट है’ के नारे लगाए।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के विधायक हाथों में सांकेतिक तौर पर ‘गिरगिट’ की प्रतिकृति लिए हुए थे।

मानसून सत्र की शुरुआत सोमवार से हुई। बारह दिन तक प्रस्तावित इस सत्र के दौरान 10 बैठकें होनी है।

भाषा

ब्रजेन्द्र, रवि कांत रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles