नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) तृणमूल कांग्रेस की सांसद सागरिका घोष ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना बंद होना चाहिए क्योंकि यह देश भारत के खिलाफ बरसों से आतंकवाद का खेल खेलता आ रहा है।
उच्च सदन में ‘‘पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के मजबूत, सफल एवं निर्णायक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष चर्चा’’ में हिस्सा लेते हुए तृणमूल कांग्रेस की घोष ने कहा कि सुरक्षा के तमाम बड़े बड़े दावों के बाद पहलगाम हमला कैसे हुआ, इसकी जवाबदेही तय की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि बरसों से भारत के खिलाफ आतंकवाद फैलाने वाले पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए।
सागरिका ने सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में भाग लेते हुए यह मांग उस वक्त उठाई जब एशिया कप में 14 सितंबर को भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बीच मैच प्रस्तावित है।
एशिया कप के कार्यक्रम के अनुसार चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान को ग्रुप ‘ए’ में रखा गया है और वे 14 सितंबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आमने-सामने होंगे।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना बंद होना चाहिए क्योंकि यह देश बरसों से हमारे खिलाफ आतंकवाद का खेल खेलता आ रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया ‘‘यह सरकार हमदर्दी शब्द को भूल चुकी है। सीमा पर जवान अपनी जान गंवाते हैं और पोस्टरों में सरकार खुद को वीर बताते हुए अपनी पीठ थपथपाती है। यह सरकार अपने लिए युद्ध का फायदा उठाना चाहती है। ’’
घोष ने कहा कि आतंकवादी हमलों का सिलसिला तो थमा ही नहीं है और आए दिन इन हमलों में कभी आम नागरिक, कभी सुरक्षा बल तो कभी प्रवासी कामगार मारे गए हैं। उन्होंने कहा ‘‘फिर भी यह सरकार ‘‘नया कश्मीर’’ बनाने का दावा करती है।’’
उन्होंने बांग्लादेशियों के नाम पर बांग्ला भाषी लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाली प्रवासियों को तो अपने ही देश में, अन्य राज्यों में जाने पर दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है।
भाषा मनीषा माधव
माधव