25.2 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

दर्शन के प्रशंसकों की धमकी के संबंध में राम्या की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई करेगी : परमेश्वर

Newsदर्शन के प्रशंसकों की धमकी के संबंध में राम्या की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई करेगी : परमेश्वर

बेंगलुरु, 29 जुलाई (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने मंगलवार को कहा कि पुलिस अभिनेत्री-से नेता बनी राम्या की उस शिकायत पर कार्रवाई करेगी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें अभिनेता दर्शन के प्रशंसकों ने कथित रूप से धमकियां दीं।

परमेश्वर ने राम्या की शिकायत के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘पुलिस कार्रवाई करेगी। इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। आज यह राम्या है। कल कोई और हो सकता है। कहीं न कहीं ऐसी चीजों पर पूर्ण विराम लगाना होगा। पुलिस आयुक्त कार्रवाई करेंगे।’’

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने अधिकारियों को कोई निर्देश दिया है, तब उन्होंने कहा, ‘‘आयुक्त (निर्देश) देंगे…आयुक्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश देंगे। मैं भी निर्देश दूंगा कि ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए।’’

राम्या ने सोमवार को बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह से मुलाकात की थी और दर्शन के प्रशंसकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी।

कर्नाटक राज्य महिला आयोग ने सोमवार को बेंगलुरु पुलिस आयुक्त को एक पत्र भेजकर उनसे अपील की थी कि दर्शन के प्रशंसकों द्वारा सोशल मीडिया पर कथित तौर पर किए गए ‘अपमानजनक पोस्ट’ के बाद, राम्या समेत महिलाओं के खिलाफ ऑनलाइन दुर्व्यवहार में वृद्धि के विरूद्ध कार्रवाई की जाए।

राम्या ने हाल में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि ‘‘उच्चतम न्यायालय भारत के आम लोगों के लिए आशा की किरण है – रेणुकास्वामी के परिवार के लिए न्याय।’’

वह रेणुकास्वामी हत्या मामले में शीर्ष अदालत की नवीनतम टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थीं। इस हत्याकांड में दर्शन एक आरोपी हैं।

राम्या के इस पोस्ट के बाद, दर्शन के कई कथित प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर राम्या को निशाना बनाया।

उच्चतम न्यायालय ने पिछले सप्ताह रेणुकास्वामी हत्या मामले में कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा दर्शन को दी गई ज़मानत रद्द करने की कर्नाटक सरकार की याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।

दर्शन और उनकी मित्र अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा इस हत्या मामले में 17 आरोपियों में शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, दर्शन के प्रशंसक 33 वर्षीय रेणुकास्वामी ने पवित्रा गौड़ा को अश्लील संदेश भेजे थे, जिससे दर्शन नाराज हो गए थे। बाद में रेणुकास्वामी की कथित तौर पर हत्या कर दी गयी थी।

रेणुकास्वामी का शव पिछले साल नौ जून को सुमनहल्ली स्थित एक अपार्टमेंट के बगल में एक नाले के पास मिला था।

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles