25.2 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

बड़े राज्यों की राजस्व वृद्धि चालू वित्त वर्ष में सात से नौ प्रतिशत तक रहने का अनुमान

Newsबड़े राज्यों की राजस्व वृद्धि चालू वित्त वर्ष में सात से नौ प्रतिशत तक रहने का अनुमान

कोलकाता, 29 जुलाई (भाषा) देश के बड़े राज्यों की राजस्व वृद्धि चालू वित्त वर्ष 2025-26 में सात से नौ प्रतिशत बढ़कर 40 लाख करोड़ रुपये हो सकती है।

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल रेटिंग्स ने मंगलवार को जारी शोध रिपोर्ट में कहा कि यह गत वित्त वर्ष 2024-25 की 6.6 प्रतिशत की वृद्धि से थोड़ा अधिक है। हालांकि, यह दशकीय वृद्धि दर करीब 10 प्रतिशत से कम है।

शोध रिपोर्ट में कहा गया कि 18 बड़े राज्यों जिनकी सकल राज्य घरेलू उत्पाद में 90 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है उनकी राजस्व वृद्धि चालू वित्त वर्ष में सात से नौ प्रतिशत की दर से बढ़ने की संभावना है जो लगभग 40 लाख करोड़ रुपये होगी।

इसमें कहा गया कि राजस्व वृद्धि में वृद्धि को स्थिर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह और केंद्र द्वारा कर के हिस्से के हस्तांतरण से समर्थन मिलेगा।

महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल 18 बड़े राज्यों में शामिल हैं।

राज्यों के राजस्व स्रोतों में दो चीजें… स्वयं का कर राजस्व और केंद्र से प्राप्त धन शामिल हैं।

रिपोर्ट में कहा गया कि चालू वित्त वर्ष में इन राज्यों के स्वयं के कर राजस्व में लगभग आठ प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है, जो जीएसटी एवं आबकारी कर के दम पर दर्ज की जाएगी जबकि पेट्रोलियम कर में मामूली वृद्धि होगी।

केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए अधिक व्यय के कारण केंद्र से मिलने वाले अनुदान में तीन से चार प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है।

रिपोर्ट में कहा गया कि इस गणना में चालू वित्त वर्ष में भारत की बाजार मूल्य पर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर नौ प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है। हालांकि, वैश्विक अनिश्चितताएं, घरेलू उपभोग एवं मुद्रास्फीति के रुझान इन अनुमानों को प्रभावित कर सकते हैं।

इसमें कहा गया कि स्थायी राजस्व वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए राज्यों को अपने राजस्व में विस्तार एवं संग्रह दक्षता में सुधार पर ध्यान केंद्रित करना होगा।

भाषा निहारिका अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles