नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के पांच साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ऑस्ट्रेलिया के तीन शीर्ष विश्वविद्यालयों को भारत में अपने परिसर स्थापित करने के लिए मंगलवार को आशय पत्र (एलओआई) प्रदान किया गया।
इन तीन विश्वविद्यालय में वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी, विक्टोरिया यूनिवर्सिटी और ला ट्रोब यूनिवर्सिटी शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी (डब्ल्यूएसयू) का परिसर ग्रेटर नोएडा में स्थापित किया जाएगा, जबकि विक्टोरिया विश्वविद्यालय का परिसर नोएडा में और ला ट्रोब यूनिवर्सिटी का बेंगलुरु में होगा।
वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी की स्थापना 1989 में हुई थी। यह एक अग्रणी अनुसंधान विश्वविद्यालय है, जिसके सिडनी में 13 परिसर हैं, जिनमें 49,000 से अधिक छात्र पढ़ते हैं।
शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “स्थायित्व और सामाजिक प्रभाव के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता के लिए विख्यात डब्ल्यूएसयू ग्रेटर नोएडा में अपने एक परिसर की स्थापना करेगा, जिसमें छात्र बिजनेस एनालिटिक्स में बीए, बिजनेस मार्केटिंग में बीए, नवाचार एवं उद्यमिता में एमबीए और लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन मैनेजमेंट में एमबीए की पढ़ाई कर सकेंगे।”
भाषा
प्रीति पारुल
पारुल