प्रतापगढ़, 29 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सोमवार की रात सर्राफा की दुकान बंद कर घर लौट रहे दुकानदार को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाया और उससे लाखों रुपये के आभूषणों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया कि मूल रूप से बिहार के रमेश, थाना संग्रामगढ़ क्षेत्र के अवसानगंज बाजार में रहते हैं और मकान से 100 मीटर की दूरी पर उनकी आभूषण की दुकान है। इस संबंध में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि सोमवार की रात वह दुकान बंद करने के बाद आभूषण से भरा बैग लेकर पैदल घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में मोटरसाइकिल सवार बदमाश पहुंचे और तमंचे की नोक पर आभूषण वाला बैग छीन लिया। विरोध करने पर रमेश को मारा पीटा और फरार हो गए।
रमेश का दावा है कि उनके बैग में सात किलो चांदी और 70 ग्राम सोने के आभूषण थे जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और नाकाबंदी की, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आ सके। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
भाषा
सं, राजेंद्र, रवि कांत सिम्मी रवि कांत