जयपुर, 29 जुलाई (भाषा) राजस्थान के धौलपुर जिले में दवा लेने के लिए घर से निकले पति-पत्नी के शव नदी में मिले हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार को दिहोली थाना क्षेत्र के ढोंडे का पुरा गांव के पास हुई। ग्रामीणों ने शवों को देखा और अधिकारियों को सूचित किया।
मृतकों की पहचान महेश (35) और उनकी पत्नी बबीता (30) के रूप में हुई है, जो ढोंडे का पुरा गांव के रहने वाले थे। महेश आगरा में मजदूरी करता था।
दिहोली के थाना प्रभारी परमजीत सिंह ने बताया कि शवों को बरामद कर उनके परिवार की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के लिए सरकारी शवगृह भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि दंपत्ति सोमवार सुबह मोटरसाइकिल से आगरा के लिए निकले थे। पार्वती नदी के किनारे बाइक और महेश का पहचान पत्र वाला एक बैग मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा
पृथ्वी, रवि कांत
रवि कांत