भिंड, 29 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के भिंड में चारपाई पर सो रहे दो सगे भाइयों की सांप के काटने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना लहार विधनसभा क्षेत्र के नकारा गांव में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को हुई।
लहार थाने के प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने बताया कि नकारा गांव निवासी सतीश शाक्य रविवार रात 11 बजे अपने मकान के कमरे में दोनों बेटे जितेंद्र (4 वर्ष) और प्रशांत (2 वर्ष) के साथ सो रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को कमरे में घुसे एक जहरीले सर्प ने खाट पर सो रहे दोनों बच्चों को काट लिया।’
पुलिस अधिकारी ने कहा कि सांप द्वारा बच्चों को काटने की जानकारी अल सुबह जैसे ही परिजनों को हुई, वे तुरंत दोनों बच्चों को लेकर लहार अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
भाषा
सं, ब्रजेन्द्र, रवि कांत रवि कांत