जयपुर, 29 जुलाई (भाषा) राजस्थान पुलिस ग्राम रक्षक के रूप में स्वयंसेवकों की भर्ती करेगी जिसके लिए आठवीं पास लोग आवेदन कर सकेंगे। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी के अनुसार राजस्थान पुलिस ने एक महत्वपूर्ण पहल के तहत ग्राम रक्षक के रूप में स्वयंसेवकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह पद अवैतनिक होगा और चुने गए स्वयंसेवक दो साल के लिए अपने गांवों में पुलिस के सहायक के तौर पर काम करेंगे।
यह भर्ती राजस्थान पुलिस अधिनियम, 2007 और राजस्थान पुलिस (संशोधन) अध्यादेश, 2020 के प्रावधानों के तहत की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक एवं नोडल अधिकारी (समुदाय पुलिसिंग) पंकज चौधरी ने बताया कि इस पहल में शामिल होने के लिए कुछ विशेष पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं जिनमें उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना व आयु 40 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होना शामिल है। इसके साथ ही आवेदक स्थानीय ग्रामवासी होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह पहल गांवों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और समुदाय पुलिसिंग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
भाषा
पृथ्वी, रवि कांत रवि कांत