25.2 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

किसी मंत्री ने संघर्ष विराम की घोषणा क्यों नहीं की, ट्रंप से सूचना क्यों मिली: डिंपल यादव

Newsकिसी मंत्री ने संघर्ष विराम की घोषणा क्यों नहीं की, ट्रंप से सूचना क्यों मिली: डिंपल यादव

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद डिंपल यादव ने मंगलवार को केंद्र पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश के किसी मंत्री ने या सरकार के आधिकारिक ‘सोशल मीडिया हैंडल’ से संघर्ष विराम की घोषणा क्यों नहीं की गई और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से देशवासियों को इसकी सूचना क्यों मिली।

सपा सांसद ने कहा कि कश्मीर में सब कुछ ‘नॉर्मल’ रहने का सरकार का दावा और राष्ट्रीय सुरक्षा की कीमत पर हालात सामान्य बताया जाना भी पहलगाम हमले का एक कारण था।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं (केंद्र) सरकार से पूछना चाहूंगी कि आपके या हमारे परिवार का कोई भी सदस्य कश्मीर घाटी में घूमने जाता, तो क्या आप बिना सुरक्षा के उन्हें भेज देते?’’

सपा सांसद ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के कहने पर ही पर्यटक इस भरोसे और विश्वास के साथ कश्मीर जा रहे थे कि वे सुरक्षित हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब हमारा पलड़ा भारी दिख रहा था, तो संघर्ष विराम की घोषणा की गई…यह किसने की? देश के किसी भी मंत्री ने या भारत (सरकार) के आधिकारिक हैंडल से क्यों नहीं किया गया। देशवासियों को अमेरिका के राष्ट्रपति (ट्रंप) से यह सूचना क्यों मिली? कहीं न कहीं भारत की विदेश नीति पूरी तरह से विफल हो गई।’’

सपा सांसद ने कहा कि देश-विदेश में ‘‘विश्व गुरु’’ का जो माहौल बनाया जा रहा है वह भी कहीं न कहीं पूरी तरह नाकाम हो गया है।

उन्होंने यह भी जानना चाहा कि सरकार को यह बताने में क्या दिक्कत है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कितने लड़ाकू विमान गिरे और ये क्यों गिरे।

भाषा

सुभाष सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles